छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
जिला जनसंपर्क विभाग अधिकारी के मनमानी की वजह से मीडिया सम्मान परिवार भेजेगा फूल
दैनिक मूक पत्रिका रायपुर/अम्बिकापुर – यह मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में जिला जनसंपर्क अधिकारी अजीत एक्का की कथित मनमानी को लेकर उठाया गया है, जहां डिजिटल मीडिया से जुड़े संपादकों और संचालकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने PRO लेटर लेने से इनकार कर दिया।
मुद्दा :
•डिजिटल मीडिया के संपादकों/संचालकों का कहना है कि वे सरकारी योजनाओं की सही जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के लिए काम कर रहे हैं।
•जिला जनसंपर्क अधिकारी अजीत एक्का ने कथित रूप से उनके लिखित निवेदन को अस्वीकार कर दिया, जबकि अन्य जिलों में ऐसी स्थिति नहीं है।
•मीडिया सम्मान परिवार ने “जीरो विरोध अभियान” के तहत अजीत एक्का को डिजिटल माध्यम से प्रतिदिन गुलाब का फूल भेजने का निर्णय लिया है, जब तक वे सम्मानजनक वार्ता और अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं करते।
बड़ी तस्वीर :
•सरकारी जनसंपर्क विभाग का मुख्य कार्य सूचना का प्रसार करना होता है, और डिजिटल मीडिया इसकी अहम कड़ी बन चुकी है।
•यदि अधिकारियों द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, तो यह प्रेस स्वतंत्रता और सूचना के समान अधिकारों पर सवाल खड़ा करता है।
•वहीं, प्रशासनिक स्तर पर यह भी जरूरी है कि मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स को समान अवसर दिए जाएँ।