छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

भाजपा का घोषणापत्र अटल विश्वास पत्र को बेमेतरा विधायक दीपेश ने किया जारी

 

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – विधायक दीपेश साहु ने भाजपा का घोषणापत्र अटल विश्वास पत्र को जारी किया गया इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व में भाजपा का घोषणा पत्र अटल विश्वास पत्र को रायपुर में जारी किया गया है उसी अटल विश्वास पत्र यहां पर जारी किया गया है उन्होंने बीते कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 5 साल में कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी का बोलबाला रहा कांग्रेस ने 5 साल पहले जो वादा किया था उसे भी पूरा नहीं किया है इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय के द्वारा किया गया वादे को पूरा करने की बात कही इसके संबंध में 18लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल करने हर महिला को एक एक हजार रुपए महिने देने राम लला का निःशुल्क दर्शन कराने योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया विधायक दीपेश साहु ने अटल विश्वास पत्र के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अटल विश्वास पत्र नगरीय निकाय क्षेत्र के भविष्य को तय करने का संकल्प है। आने वाले समय में नगरीय निकाय क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा जो काम करने वाली है, वह अटल विश्वास पत्र के रूप में हमारे सामने है। इसे बीस बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई है जिसमें प्रमुख रूप नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाएंगे। साथ ही, हम सभी पट्टा धारकों को भू- स्वामी बनाएंगे।
रुके हुए पीएम आवास-शहरी परियोजनाओं को, और वर्तमान में स्वीकृत हुए 3 लाख PMAY-U घरों को तेजी से पूरा करेंगे। इसके साथ ही, जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते है, उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी।
महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25% की विशेष छूट प्रदान करेंगे। प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10% की विशेष छूट प्रदान करेंगे। बाजार क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधाओं का विस्तार करेंगे, ताकि उन्हें साफ, सुरक्षित और सुविधाजनक शौचालय मिल सके। 36स्थानों मुफ्त वाई-फाई की सुविधा सुनिश्चित करेंगे
स्ट्रीट वेंडर्स के सहयोग के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से ₹30,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, हम स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन, फूड स्ट्रीट्स की स्थापना करेंगे और एक समुचित नीति बनाएंगे, जिससे सड़क व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। समाधान योजना के माध्यम से हम बिना जुर्माना या ब्याज लगाए पुराने संपत्ति कर के लिए एकमुश्त निपटान प्रदान करेंगे। विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए फ्री सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।स्वयं-सहायता समूहों (SHGs) के लिए हर नगर निगम में बर्तन बैंक की स्थापना करेंगे। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के SHG लाभार्थियों को ₹2.5 लाख तक का ऋण और मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बने।यूजर चार्ज का युक्त युक्तिकरण करेंगे।स्वच्छ और स्वस्थ छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हर घर में कचरा बाल्टी मुहैया कराएंगे और स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से कचरा संग्रहण मार्गों की ट्रैकिंग करेंगे। 6स्थानों पर वाटर ए टी एम सहित हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए नल से जल की व्यवस्था को बेहतर करेंगे, नए जल टैंक बनाएंगे और पुराने कुओं का संरक्षण और पुनरुद्धार करेंग छत्तीसगढ़ को सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाएंगे, जिसके तहत निगम क्षेत्रों में स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित करेंगे और सभी मरीज़ों को सिकल सेल एनीमिया पहचान पत्र जारी करेंगे।
प्रत्येक तालाब के लिए प्रभावी प्रणाली स्थापित करेंगे और इसे एस.टी.पी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से जोड़ेंगे ताकि तालाबों की स्वच्छता हो सके। गोकुल नगर’ का विस्तार करेंगे, ताकि गोवंश संरक्षण, उनकी देखभाल और आवास के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।शहरों में शासकीय जगहों पर कार और दोपहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पाकिंग का निर्माण करेंगे, जिससे यातायात पार्किंग की समस्याओं और जाम का समाधान सुनिश्चित होगा। 6 करोड़ रुपए की लागत से नालंदा परिसर पर आधारित सार्वजनिक अध्ययन केंद्र शुरू करेंगे और पुस्तकालयों में सीटों की संख्या भी बढ़ाएंगे इसके निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गया है इसके पहले पूर्व पार्षद नीलू राजपूत ने उपस्थित सभी लोगों का परीचय कराया इस अवसर पर बेमेतरा जिला के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, नगरपालिका क्षेत्र के भाजपा संचालक हर्षवर्धन तिवारी, शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोंटी साहु ,प्रदेश महिला मोर्चा के सदस्य निशा चौबे उपस्थित थे ।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!