डोंगरी पहाड़ी में महान प्रतापी राजा गुरु बालकदास जी की जयंती मनाई गई
दैनिक मूक पत्रिका कोंडागांव। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय कोंडागांव के डोंगरी पहाड़ी जैतखाम स्थल में 26 अगस्त सोमवार को सतनामी समाज कोण्डागांव ने परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के द्वितीय पुत्र महान प्रतापी बलिदानी राजा गुरु बालकदास जी की 219वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। जयन्ती के अवसर पर जैतखाम में पूजा अर्चना कर श्वेत ध्वज फहराया गया। जयंती के उत्सव में पंथी नृत्य व भजन कीर्तन किया गया। गुरु बालकदास जयंती प्रतिवर्ष जन्मास्टमी के दिन मनाई जाती है । गुरु बालकदास जी का जन्म 1805 ईस्वी को छत्तीसगढ़ के सोनाखान रियासत के गिरौदपुरी गांव में हुआ था। वे महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक, युग पुरुष और मानवाधिकार के लिए सतनामी आंदोलन के प्रणेता व सतनाम धर्म के संस्थापक गुरु घासीदास जी के द्वितीय पुत्र तथा उत्तराधिकारी थे। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरूष व बच्चे शामिल हुए।