*शिवसेना प्रदेश सचिव ने निशक्त को प्रशासन से ट्राई साइकिल दिलाया*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, खैरागढ़ प्रभारी दाऊ राम चौहान ने निशक्त सुंदरलाल ग्राम धारा थाना व तहसील जिला बेमेतरा निवासी जो विगत वर्षों से नगर के सिग्नल चौक में काफी लंबे समय से अपने जीवन यापन के लिए राह चलने वाले आम जनता से मांग कर वह अपने जीवन यापन कर रहे हैं उनके पास किसी भी प्रकार का ट्राईसाईकिल, या बैटरी वाले ट्राईसाईकिल गाड़ी नहीं थी उनको आने-जाने में व चल फिरने में काफी दिक्कत हो रहा था उक्त सुंदरलाल का अभी कुछ दिन ही पहले उनका पैर कटा हुआ है, व, गूंगा बहरा भी है जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश सचिव चौहान ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी बरखा से निवेदन कर उक्त सुंदरलाल को ट्राईसाईकिल दिलाया गया शिवसेना पार्टी ने उक्त विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासन को शिवसेना पार्टी के चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित करता है आगे चौहान ने बताया कि इस प्रकार का जिले में जितने भी निशक्त हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए तत्काल ट्राईसाईकिल देने की अपील की गई।