छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धाराज्यलोकल न्यूज़

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/दाढ़ी – जिले का एक मात्र डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया था।वही शिक्षक दिवस पर बहुत से छात्र -छात्रों ने अपने प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिका बन कर विद्यालय पहुँचे व विशेष प्राथना सभा का आयोजन किया गया साथ ही छात्रा-छात्रों ने शिक्षक शिक्षिका बनकर पुरे दिन कक्षा संचालन किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र में माल्यर्पण कर, दिप प्रज्वलित,गायत्री मंत्र, व डी ए वी गान के साथ ,कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

ततपश्चात प्राचार्य पी एल जायसवाल व सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ को फूल व गुलदस्ता देकर स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किए उसके बाद संस्था के प्राचार्य व सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटे, इस शुभ मौके पर जायसवाल ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहे हैं और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया।आरुणी के गुरुभक्ति, एकलव्य की गुरु के मूर्ति बना कर गुरु को ही श्रेष्ठ का रूप बताया था,छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने व आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही डी ए वी संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्र -छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी बने थे। उन्हें भारत रत्न से भी समान्नित किया था। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। व इस अवसर पर कक्षा 9 वी से 12 तक के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। सभी छात्र-छात्राओं ने गुरु भक्ति पर सुन्दर संगीत प्रस्तुत किया। साथ ही शिक्षकों के लिए भी अनेक खेलों का आयोजन किया गया था,संस्था के प्राचार्य पी. एल. जायसवाल सहित विद्यालय के शिक्षक ललित देवांगन, सुमित्रा पटेल,अखिलेश पटेल, निशुगुप्ता, आयुषी जैन, अनिल कुमार, गोविंद साहू, कैलाश सिंह,छोटू राम साहू, सरिता साहू, सविता साहू, मनीषा सोनी,रितिका साहू,रेणुका पटेल,उमेश साहू,विमल साहू,दीपक वर्मा, देवीका जैन,नम्रता चुर्वेदी, अभिषेक दुबे,मधुस्मिता बेहरा, सरपंच ग्राम जांता हेमलाल चंद्राकर के साथ अभिभावकगण, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर,रामेश्वरी, रूखमणी,नरेंश साहू व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!