*गणेश महोत्सव को लेकर भक्तों में उल्लास, पंडाल सज कर तैयार
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – गणेश महोत्सव 2024 की धूम हर जगह देखी जा रही है। 7 सितंबर से शुरू होने वाले इस उत्सव के लिए घरों और पंडालों में गणपति बप्पा के आगमन को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है। भक्त अपने घर में गणपति बप्पा को विराजित करने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बार लोग इको फ्रेंडली गणेश जी को स्थापित करने में ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर को रखा जाएगा। इस दिन किसी भी समय गणपति की स्थापना कर सकते हैं। कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी पर बप्पा धरती पर भक्तों के दुख दूर करने आते हैं। इस दिन शुभ मुहूर्त में गणपति को स्थापित करें। भगवान को गंगाजल से स्नान करवाएं। सिंदूर व चंदन का तिलक लगाकर पीले फूलों की माला अर्पित करें। मोदक का भोग लगाएं। देसी घी का दीपक जलाएं। इस दिन दुर्वा को पूजा में जरूर शामिल करना चाहिए।