छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
दैनिक मूक पत्रिका की संपादकीय टीम ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को उनके जन्मदिवस पर गुलदस्ता भेंट कर दी शुभकामनाएँ*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा के जन्म दिन के अवसर पर उनके निवास पर पहुंच कर दैनिक मूक पत्रिका के प्रधान संपादक आशीष कंठले ने अपने टीम के साथ कलेक्टर रणबीर शर्मा जी की लंबी उम्र व जानता के प्रति उनके नेतृत्व, समर्पण और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता, समाज को बेहतर दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान सहित श्री शर्मा जी के आने वाले वर्ष उनके जीवन में सदा स्वस्थ, खुशहाल और प्रेरणादायक बनाए रखें। इन्ही शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की ढेरों बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से उमाशंकर दिवाकर प्रबंध संपादक,रज्जू राजन बंजारे उप. संपादक,अरूण कुमार सोनी सह.संपादक, व खिलेश्वर घृतलहरे कार्यकारिणी संपादक, संदीपा कुमारी मनहर मौजूद रहे।