*• अवैध मादक पदार्थ गांजा मोटर सायकल में रखकर परिवहन करते दो आरोपी खम्हरिया पुलिस के गिरफ्त में*
*अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 539 ग्राम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमीत ज्योति सिंह, श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत बीते मगंलवार को ग्राम भ्रमण के दौरान जरिये मुखबीर के सूचना मिला कि बेमेतरा से खम्हरिया तरफ दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं कि सूचना पर मौके पर बेमेतरा खम्हरिया रोड के मध्य ग्राम खाती चौक ग्राम अकोला के पास एक काले रंग का मो.सा. क्रमांक CG 10 B 0826 में खम्हरिया की ओर आ रहे थे जिसे रोक कर पुछताछ करनें पर अपना नाम राहुल सुर्यवंशी उम्र 19 साल एवं मनीराम साहू उम्र 30 साल साकिनान मरहीकांपा थाना कोटा जिला बिलासपुर बताया। जहां आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जुमला वजनी 02 किलो 539 ग्राम कीमती करीबन 20,000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बी 0826 कीमती करीबन 15,000/- रूपये, कुल जुमला कीमती 35,000/- रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत विधिवत अग्रिम कार्यावाही किया गया हैं। आरोपी- मनीराम पिता बद्रीप्रसाद साहू उम्र 30 साल साकिन मरहीकांपा थाना कोटा जिला बिलासपुर , राहुल सुर्यवंशी पिता संतोष सुर्यवंशी उम्र 19 साल साकिन मरहीकांपा थाना कोटा जिला बिलासपुर। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना खम्हरीया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि भगवान दास गंधर्व, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, सुनील तिवारी, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव, संजय पाटिल, सौरभ सिंह, मोती लाल जायसवाल, जयकिशन साहू, गौकरण मंडावी, सुशील यादव, सौरभ राजपूत एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।