शिक्षक स्वाभिमान दिवस पर शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक,व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए विभूतियों को किया सम्मानित*
*दैनिक मूक पत्रिका धमतरी* – भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के तत्वावधान में 8 सितम्बर 2024 को नत्थूजी जगताप उच्च. माध्यमिक विद्यालय धमतरी में शिक्षक स्वाभिमान दिवस के अवसर पर प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि का.समीर कुरैशी धमतरी, विशिष्ट अतिथि हरीश साहू भिलाई,पारसदास मानिकपुरी दल्लीराजहरा, प्रो. के. मुरारी दास बालोद, राष्ट्रपति पुरस्कृत आदर्श शिक्षक साहित्यकार, कलाकार, रंगकर्मी डॉ. गोकुल बंजारे “”चंदन “” बेमेतरा,सी. एल. बंजारे राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक रायपुर, के.एल.पटेल धमतरी मंचासीन रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला देवी बाल्मीकि धमतरी ने की , कार्यक्रम का संचालन व संयोजन प्रांताध्यक्ष जी.आर.बंजारे “”ज्वाला “”ने किया, सम्मेलन का शुभारंभ शिक्षा क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की तस्वीर में अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात राष्ट्र गान व राज गीत प्रस्तुत किये गये। उपरांत अतिथियों ने उर्दू स्कूल और मिशनरी स्कूल के द्वारा आम जन को प्रारंभ में व्यापक पैमाने पर शिक्षा प्रदान करने के लिए उनका आभार जताया, तथा अमीर खुसरो,लार्ड थामस मैकाले, महात्मा ज्योतिबा फूले, सावित्रीबाई फूले,शेख फातिमा,पं.मदन मोहन मालवीय,सर सैय्यद अहमद खान, मौलाना अबुल कलाम आजाद, बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर, डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन, छत्रपति शाहूजी महाराज,व डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के द्वारा शिक्षा में अविस्मरणीय योगदान को सगर्व याद किया गया, इस शिक्षक स्वाभिमान दिवस पर शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक,व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए लगभग पच्चीस विभूतियों को सम्मानित किया गया , विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे बेमेतरा के सेवा निवृत्त शिक्षक साहित्यकार डॉ गोकुल बंजारे “”चंदन “”को शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर प्रेम सायमन ,एस.एल.कलिहारी,आकाश आहूजा, मुन्ना गुप्ता, कल्याण साहू भूषण सिंह पटेल, जितेंद्र शर्मा,कोमल वैष्णव,मधु सुदन दास ,विष्णु दास मानिकपुरी आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।