छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
*ग्राम अतरगंवा में विधि विधान से हुई भगवान गणेश की हवन पूजन कार्यक्रम*
*दैनिक मूक पत्रिका नवागढ़* – विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अतरगंवा में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश उत्सव के पर्व में बुधवार को विधि विधान से हवन पूजन किया गया। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक शिक्षिकाए शामिल हुए और भगवान गणेश से स्कूली बच्चों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात देर रात तक धूम धाम से भगवान गणेश को विदाई दी गई इस अवसर पर ग्रामीणजन सहित मां शक्ति जागृति गणेश उत्सव के कार्यकर्ता सदस्य उपस्थित रहे।