आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ जिला इकाई ने विगत चार माह से वेतन नहीं मिलने पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा आर्थिक संकट से जूझ रहे
mookpatrika.live
बेमेतरा – बीते मगंलवार को विभाग द्वारा संचालित छात्रावास , आश्रम में कार्यभारित/आकस्मिकता के रिक्त स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने चार माह से मानदेय नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया और जल्द से जल्द वेतन भुगतान कराने निवेदन किया। आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख करते हुए लिखा है कि पिछले 4 माह से मासिक मानदेय नहीं मिलने से उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है, परिवार की भरण पोषण करने में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आगे पत्र में दर्शाया है कि वे सभी अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करते आ रही हैं और आगे भी करेंगे। बता दे कि इससे पूर्व उक्त कर्मचारी के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को इस बात से भली भांति अवगत कराया गया था जिस पर अधिकारियों के द्वारा मानदेय राशि 15 दिवस के भीतर जारी करने आश्वासन भी दिया गया था किंतु आज हमें 4 माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार बंजारे, सचिव मनोज पाटिल, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडावी, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार ध्रुव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी डौंडे , विशेष सलाहकार गौतम ठाकुर, संजय कुमार टोंड्रे, रीना पाटिल, सहित संघ के सदस्य शामिल रहे।