*कृषि महाविद्यालय में ब्रीडर सीड उत्पादन का निरीक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा-* रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र में सोयाबीन ब्रीडर सीड उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत निरीक्षण हेतु एक महत्वपूर्ण दौरा का आयोजन किया गया। कृषि महाविद्यालय में सोयाबीन के आर एस सी 10-52 किस्म का ब्रीडर सीड का उत्पादन किया जा रहा है। इस किस्म को कृषि महाविद्यालय के फार्म में 2 हेक्टेयर क्षेत्र में लगाया गया है। जिसके निरीक्षण के लिए डॉ. राजेन्द्र लाकपाले, निदेशक फार्म, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, श्रीमती रामेवश्री नेताम, उप बीज प्रमाणन अधिकार, बीज विकास प्राधिकरण दुर्ग, डॉ. आर.के वर्मा, एक्रीप, डॉ. ओम नारायण वर्मा, डॉ. सुनील नाग, और संदीप सोनकर ने सौह्ाद्रपूर्ण उपस्थिति दर्ज की। इस निरीक्षण के दौरान प्रक्षेत्र की फसलों की स्थिति और बीज उत्पादन कार्यक्रम की प्रगति का विस्तार से जायजा लिया। यह दौरा बीज उत्पादन की गुणवत्ता और किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम था। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर, डॉ. साक्षी बजाज, श्रीमती कुंती बंजारे और समस्त प्राध्यापकों ने उपस्थित होकर निरीक्षण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। इसके साथ-साथ महाविद्यालय में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को स्वच्छता की सेवा के रूप में आयोजित किया गया जिसमें कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर की सफाई की एवं अन्य स्थानों को सदैव स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।