महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दिखाई अपनी प्रतिभा
समाधान महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव मनाया गया
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस उत्सव पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे-रंगोली, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, मेहंदी, प्रश्नोत्तरी (क्विज), एकल गायन, एकल शास्त्रीय नृत्य एवं समूह लोकनृत्य एवं पोस्टर मेकिंग स्वामी विवेकानंद, साक्षरता एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं विषयों पर संपन्न कराए गये। महाविद्यालय के उप प्राचार्य लक्ष्मीनारायण साहू ने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है और वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तैयार होते हैं। यह विकास यात्रा में सफलता की कुंजी है, जिससे विद्यार्थी अपने सपनों को सच बना सकते हैं और समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती नंदनी वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन के आदर्शों को अपनाकर हम युवा सही मार्ग पर प्रशस्त हो सकते हैं। उनके विचारों से हमें सशक्तिकरण, साक्षरता और समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है।ष्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और साक्षरता अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आज के युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हमें शिक्षा के महत्व को समझकर अपने आसपास के समुदाय में साक्षरता का प्रसार करना चाहिए। रंगोली में बीएड प्रथम सेमेस्टर से मानसी एवं साथी प्रथम, प्रगति यादव एवं साथी द्वितीय, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्राध्यापक नवराज ध्रुव प्रथम, वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में बीएड प्रथम सेमेस्टर से छात्राध्यापिकाएं पल्लवी दुबे प्रथम व होमिनी पात्रे द्वितीय, विपक्ष में बीएड प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक नवराज ध्रुव प्रथम व प्रेमनाथ मरकाम द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर से साजिया प्रथम व बीएड प्रथम सेमेस्टर से मानसी नेताम द्वितीय, प्रश्नोत्तरी (क्विज) में बीएड प्रथम सेमेस्टर से सोम शर्मा प्रथम व सीता निषाद द्वितीय, एकल गायन में बीएड प्रथम सेमेस्टर से नवराज ध्रुव प्रथम व रानू कुंजाम द्वितीय,एकल शास्त्रीय नृत्य में बीसीए प्रथम सेमेस्टर से नूरी सिन्हा प्रथम, समूह लोकनृत्य में रानू एवं साथी, पोस्टर में नवराज ध्रुव प्रथम व निहारिका जांगड़े द्वितीय स्थान पर रहें। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सहायक प्राध्यापक योगेश्वर सिन्हा, रूपेंद्र डहरिया, निधि तिवारी,विनीता अग्रवाल, पूजा वर्मा, पूजा सिन्हा, गायत्री राजपूत, शुभम गजभिये व पूर्ति अग्रवाल , अंशु दत्ता व रानी साहू रहें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक स्वाति पटेल, संगीता अग्रवाल, राजेश गजपाल, राजेंद्र वर्मा, प्रीति शर्मा, स्वीटी मलिक,राजेश यादव, श्रद्धा राजपूत, प्रणय सिंह राजपूत, जोगेंद्र साहू, होरीलाल देवांगन ,कमलेश साहू व धर्मपाल नोन्हारे सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।