टॉप न्यूज़दिल्ली NCRराज्यलोकल न्यूज़

दिल दहला देने वाली खबर: एक के बाद एक दोनों भाइयों की हत्या, ये है वारदात की वजह

mookpatrika.live

नई दिल्ली:  दिल्ली के नारायणा इलाके में मनोज नाम के शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। 36 वर्षीय मनोज की शनिवार की गई हत्या उसके परिवार पर छह महीने के भीतर टूटा दूसरा पहाड़ है। इससे पहले मई में मनोज के भाई प्रदीप की भी इसी तरह मौत के घाट उतार दिया गया था। दोनों भाइयों की हत्या महज इस वजह से कर दी गई कि प्रदीप ने एक हिंदू लड़की का रिश्ता मुस्लिम लड़के से होने की बात लड़की के घरवालों से बता दी थी। जब उस लड़के को इस बात का पता चला तो प्रदीप की हत्या कर दी और अब उसके भाई मनोज को भी मार डाला है।
मनोज की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को तीन नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मनोज के बड़े भाई प्रदीप की हत्या के आरोप में उनके परिवार के दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद आरोपियों का परिवार मनोज के परिवार से रंजिश रखता था। शनिवार रात जब उन्हें आई ब्लॉक में मनोज अकेला मिला तो आरोपियों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों में मो. अख्तर, मो. मकसूद, जुही खातून और अंगूरी शामिल है।
पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि आरोपियों में शामिल एक नाबालिग लड़के की इलाके में ही रहने वाली एक लड़की से दोस्ती थी। प्रदीप को इस बात का पता चला तो उसने लड़की के परिजनों को बता दिया। इस बात से नाराज होकर नाबालिग ने अन्य नाबालिग के साथ मिलकर इसी वर्ष मई माह में प्रदीप की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया था। एक नाबालिग जुलाई जबकि दूसरा सितंबर माह में बाल सुधार गृह से बाहर आया था। तभी से आरोपी परिवार प्रदीप के परिवार से रंजिश रखता था। वारदात वाले दिन उनका मनोज के साथ झगड़ा हुआ। इसी दौरान उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों बेटों की मौत से छिन गया मां-बाप का सहारा छह महीने के भीतर एक ही परिवार के दो जवान बेटों की हत्या के बाद से इलाके में रोष का है। दोनों बेटे अपने बुजुर्ग माता-पिता का सहारा थे। मगर उनकी हत्या के बाद उनके बुढापे का सहारा छिन गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को नारायणा में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आज राजधानी में लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छह माह पहले यहां एक युवक की हत्या की गई थी। परिजनों ने पुलिस को लिखकर दिया था कि पूरे परिवार को खतरा है। हमें सुरक्षा दी जाए। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और शनिवार को उसके बड़े भाई की भी हत्या हो गई। यह बड़े दुख की बात है। केजरीवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि नारायणा में पांच सात लड़के हैं, जो पूरे क्षेत्र को परेशान कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर रही है। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि जब परिवार ने पुलिस को लिखकर दिया था तो पुलिस ने सुरक्षा क्यों नहीं की?

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!