*हाथ में तख्ती लेकर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे बच्चे, शिक्षक की कमी से पढ़ाई प्रभावित*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिले में लगातार शिक्षक की कमी को लेकर किसी न किसी विकास खंड से पलकों एवं बच्चों के द्वारा मांग उठाती रही है जिसको लेकर निरंतर पलक उच्च अधिकारियों से गुहार लगाते आ रहे हैं इसी बीच बीते बुधवार को बच्चों के द्वारा हाथ में तख्ती लिए हुए शिक्षक की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था करने मांग की। जिससे साफ स्पष्ट नजर आ रहा है कि आगर जिला मुख्यालय में ही स्कूलों की स्थिति शिक्षक के मामले में दयनीय है तो पूरे जिले में शिक्षा की गुणवत्ता की स्थिति क्या होगी? क्या जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व इसकी पूरी आकलन कर लेना चाहिए था? ऐसी घटनाएं कहीं न कहीं जिला मुख्यालय में शिक्षकों की कमी से जूझ रहीं स्कूलों की दशा बयां कर रही है जिस पर शिक्षा विभाग चुप्पी साधे बैठी हुई है।
*बेसिक स्कूल का इतिहास 100 साल से अधिक*
बता दे कि जिला शिक्षा कार्यालय से लगा हुआ पीएम श्री अभ्यास विद्यालय संचालित है। बताते हैं कि उक्त स्थान पर लगभग 105 वर्ष विद्यालय संचालित है जो कि अपने आप में एक बेमेतरा जिले के लिए गौरव की बात है। ऐसे में शिक्षकों की कमी होना कहीं ना कहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को दर्शाता है।
*स्कूल में केवल तीन ही शिक्षक, आधी क्लास ही लग पाती है*
हाथों में तख्ती लेकर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे स्कूल के बच्चों से जब हमारे संवाददाता के द्वारा पूछा गया कि किस वजह से वे यहां पर आए हुए हैं तब स्कूली बच्चों ने जवाब देते हुए बताया कि स्कूल में तीन ही शिक्षक हैं जिनके द्वारा पूरी कोशिश की जाती है कि बच्चों का पूरा विषय का क्लास लिया जा सके लेकिन विडंबना यह है कि इतनी प्रयास करने के बावजूद भी बच्चों की सभी क्लास नहीं लग पाती है।
*पूर्व में पलको के द्वारा शिक्षक की कमी को लेकर सौंपा गया विज्ञापन, कार्यवाही उदासीन*
पूर्व में भी पलकों के द्वारा कई बार शिक्षकों की कमी को लेकर उच्च अधिकारियों को विज्ञापन सोपा गया किंतु जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी आवेदन तो ले लेते है लेकिन शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते आज तक स्कूल शिक्षक की कमी से जूझ रहा है।
*वर्शन*
पूर्व में भी मुझे शिक्षक की कमी को लेकर जानकारी मिली थी और बच्चों के माध्यम से भी आज स्पष्ट हो गया, स्कूल में तत्काल शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी – कमल कपूर बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा।