*ईट एवं पत्थर से मार कर चोट एवं वाहन को क्षति पहुचाने एवं गाडी बैक कर भागकर अपनी जान बचाने के मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार*
*सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं गठित विशेष पुलिस टीम की कार्यवाही*
*प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतातलाश जारी*
*प्रकरण में अब तक 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – हर्षित सलूजा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 08 बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने साथियों के साथ अपनी गाडी में जा रहा था तो जय स्तम्भ चौक बेमेतरा पर सूर्या चौहान एवं उसके साथियों ने हम लोगों को रोककर गाडी पर इंट पत्थर से मारने लगे, हम लोगों ने गाडी बैक कर भागकर अपनी जान बचाई, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 191(2), 126(2), 324(4), 109 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना/चौकी प्रभारियों, सायबर सेल सहित सात विशेष टीम गठित कर आरोपियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की पता तलाश कर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना आरोपियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की पतातलाश के दौरान विगत दो दिनों में दो आरोपी गजेन्द्र निषाद एवं विमल कुमार टण्डन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी के दौरान *आरोपी 1. निलेश साहू पिता तुकाराम साहू उम्र 28 साल साकिन नवागांव बहिंगा थाना व जिला बेमेतरा, 2. पार्थ मानिकपुरी पिता सनातन दास मानिकपुरी उम्र 26 साल साकिन वार्ड नं. 20 कुर्मीपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा, 3. शुभम सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं. 13 सिंघौरी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा, 4. रूपेन्द्र चौहान पिता स्व. पीला सिंह चौहान उम्र 35 साल साकिन वार्ड नं. 11 गंजपारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर जिला न्यायालय पेश किया गया तथा प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, सउनि उदलराम तांडेकर, सउनि जितेन्द्र कश्यप व गठित विशेष टीम, सायबर सेल टीम के अन्य स्टाफ का अहम भुमिका रही।