*कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल नवागढ़ के मेडिकल उद्घाटन समारोह में हुए शामिल*
देवांगन मेडिकल स्टोर का फीता काटकर किया शुभारंभ
*बेमेतरा/नवागढ़* – सोमवार को नवागढ़ स्थित मयंक हार्डवेयर के सामने देवांगन मेडिकल स्टोर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल शामिल हुए। सर्वप्रथम मेडिकल स्टोर के संचालक अमित देवांगन अपने भाई अजय देवांगन, दीपक देवांगन के साथ मंत्री दयाल दास बघेल का पुष्प माला से स्वागत किया, तत्पश्चात श्री बघेल ने नवीन मेडिकल स्टोर में पूजा अर्चना कर रिबन कटकर दुकान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नवागढ़ के सभी पार्षदगण, वरिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। अंत में दुकान के संचालक अमित देवांगन ने मंत्री दयाल दास बघेल एवं उनके साथ उद्घाटन समारोह में पहुंचे सभी वार्डों के पार्षद, वरिष्ठ नागरिक तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।