छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिकों को उपलब्ध कराया जाएं रोजगार: कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह
कलेक्टर ने ली पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक
रायपुर – कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मनरेगा में अधिक से अधिक मानव दिवस रोजगार सृजन किया जाए। ग्रामीणों को 100 दिन तक रोजगार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उनकी मजदूरी का भुगतान भी समय-सीमा के भीतर की जाए। कलेक्टर ने जल-जीवन मिशन के तहत सोकपीट के कार्याें, मुर्गी व बकरी शेड निर्माण, खेल मैदान एवं किचन शेड निर्माण के कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों, ओडीएफ, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समेत विभिन्न कार्याें की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे