*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर दिन मंगलवार को मान्यता के अनुसार कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती नगर पालिका प्रांगण में मनाई गई ।इस विशेष दिन कारीगरों, बढ़ई, शिल्पकारों, मशीनरी, लोहार, और श्रमिकों द्वारा सर्वप्रथम पूरे विधि विधान से पंडाल सजाकर बड़े ही धार्मिक भाव से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना संपन्नता पश्चात भगवान विश्वकर्मा से क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद मांगते है। बता दे कि भगवान विश्वकर्मा को देवों के देव महादेव का अवतार माना जाता है। नगर पालिका परिषद बेमेतरा के परिसर में सृष्टि के रचयिता विश्वकर्मा देव की पूजा अर्चना पंडित श्रीनिवास द्विवेदी द्वारा विधि विधान से कराया गया जिसमें सीएमओ कोमल ठाकुर लेखपाल सौरभ सिंह जीवन लाल दास प्रेम सनत धनंजय जीवन जितेंद्र रोहित राजकुमार अशोक ठाकुर फलित बालक दास नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।