*दैनिक मूक पत्रिका कोरबा* – सच्चिदानंद भगवान बांकेबिहारीजी एवं राधा रानी की असीम कृपा और पूर्वजों के आशीर्वाद के फलस्वरूप आदिवासी भवन निहारिका , मधु स्वीट्स के पास – नया कांशी नगर कोरबा में स्व० डा० राजेन्द्र कुमार सोनी के पुण्य तिथि के निमित्त 21 सितम्बर से 29 सितम्बर तक पं० कमल तिवारी (उमरेली वाले) के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा आयोजित है। इसके मुख्य यजमान श्रीमति राही देवी कुमार सोनी और आचार्य पं० प्रकाश तिवारी होंगे। भागवताचार्य पं० कमल तिवारी ने चर्चा करते हुये कल्याणी शर्मा को बताया कि आज 21 सितम्बर शनिवार को भव्य कलशयात्रा पश्चात वेदी पूजन एवं भागवत महात्म्य के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस महाराजश्री ने भागवत महात्म्य पर प्रकाश डाला , वहीं दूसरे दिन से प्रतिदिन की कथा का शुभारंभ दोपहर तीन बजे से होगा , जो हरि इच्छा तक चलेगी। कथा की अगली कड़ी में 22 सितम्बर रविवार को परीक्षित जन्म – पाण्डवों की कथा , 23 सितम्बर सोमवार को भरत चरित्र – सति चरित्र और ध्रुव चरित्र की कथा , 24 सितम्बर मंगलवार को प्रहलाद चरित्र और गजेंद्र मोक्ष की कथा , 25 सितम्बर बुधवार को वामन अवतार – श्री रामावतार एवं श्री कृष्णावतार की कथा , 26 सितम्बर गुरूवार को श्रीकृष्ण बाल लीला और गोवर्धन लीला की कथा , 27 सितम्बर शुक्रवार को कंस वध और रुखमणि मंगल की कथा , 28 सितम्बर शुक्रवार को सुदामा चरित्र – परीक्षित मोक्ष – चढ़ोत्तरी के साथ कथा विश्राम , 29 सितम्बर रविवार को तुलसी वर्षा – हवन – सहस्त्रधारा के साथ पूर्णाहुति का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कथा आयोजक ने इस लोक मंगलकारी कल्याणमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में सभी को सपरिवार , इष्टमित्रों सहित पधारकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।