शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा में संस्कृत सप्ताह का हुआ आयोजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा विकास खण्ड बेमेतरा में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया, कक्षा नवमी व दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु संस्कृत सप्ताह अंतर्गत प्रथम दिवस वार्तालाप:, द्वितीय दिवस सस्वर श्लोक वाचन व संस्कृत गीतम, तृतीय दिवस समाचार:, चतुर्थ दिवस संस्कृत नाटकम,पंचम दिवस निबंध लेखनम,सष्ठ दिवस कहानी वाचनम व पत्र लेखनम,सप्तम दिवस सभी कार्यक्रमों का पुनरावृत्ति कराया गया,समापन दिवस कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों ने प्रस्तुतिकरण किया जिसमें कु.केशरी साहू दसवीं ने संस्कृत समाचार,कु .गामनी जोशी व धनेश्वरी ध्रुव दसवीं द्वारा सस्वर श्लोक वाचन, भुनेश्वरी यादव, कीर्ति निर्मलकर, खुशी पाल,दशोदा पाल ने संस्कृत गीत पेश किया ,खुशी पाल ,दशोदा पाल व संतोषी साहू कक्षा नवमी द्वारा संस्कृत वार्तालाप, वहीं नवमी से ही खुशी पाल,त्रिति साहू, संतोषी साहू, दुर्गा साहू,व दशोदा पाल द्वारा नाटक एकलव्य पेश किया गया, मोना पाल ने निबंध लेखन,संतोषी साहू व खुशी पाल ने क्रमशः कहानी,व पत्र लेखन वाचन किया, समापन कार्यक्रम बेहद रोचक रहा,सरल संस्कृत भाषा,शब्दों का प्रयोग कर सिखने हेतु प्रेरित किया गया , कार्यक्रम मां सरस्वती की पूजा आराधना कर शुभारंभ हुआ,उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शिवबसंत टंडन, सेवा निवृत्त शिक्षक डॉ गोकुल बंजारे चंदन, व्याख्याता श्रीमती अंजू बारमते, श्रीमती देव कुमारी साहू, सुश्री श्वेता निर्मल उपस्थित रहे, कार्यक्रम संचालन व संयोजन संस्कृत भाषा में डॉ.गोकुल बंजारे “चंदन” व विद्यार्थी केशरी साहू ने किया, इस अवसर पर समस्त शाला परिवार उपस्थित रहे ।