स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सफल*
*शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 32 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ विकासखंड बेरला के द्वारा क़ृषि उपज मंडी बेरला में शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया , जिसमें 32 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ, यह रक्तदान शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत कुमार ध्रुव व सिविल सर्जन डॉ एस. आर. चुरेंद्र के निर्देश में रखा गया।उक्त कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू, छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ विकासखंड बेरला के अध्यक्ष कुशल साहू एवं सभी सदस्य गण और सम्मानित गण उपस्थित रहे।,इस रक्तदान शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश , विजय कुमार दौरे एम. एल. टी, संजय तिवारी एम. एल. टी., विष्णु पटेल एम. एल. टी. प्रमोद लहरे एम एल. टी.श्रीमती कुलेश्वरी साहू ब्लड काउंसलर, वार्ड बॉय ऋषि जांगडे वाहन चालक कृष्ण कुमार वर्मा का जिला अस्पताल बेमेतरा से योगदान दिया,रक्तदाताओं के नाम किशन सोनकर, प्रदीप कुमार, अमित परगनिया, सूरज साहू, जागेश्वर प्रसाद, जागृत दास बारले, सुरेश कुमार साहू, दिनेश ठाकुर,प्रेम कुमार धीवर, हेमंत, टिकेश्वर कुमार, हरीश साहू, बृज किशोर, सूरज कुमार साहू, नारायण साहू, बलदेव कंवर, रोमन लाल साहू, मनोज कुमार वर्मा, बोधिराम पुरैना, मयंक सिंह राजपूत, अशोक कुमार, जंतोष साहू, तारकेश्वर कुमार, डोमन लाल साहू, पोषण सिन्हा, योगेश्वर प्रसाद साहू, कन्हैया सेन ,आशीष कुमार पांडेय ,कोमल प्रसाद,महावीर साहू,दिनेश साहू,ताकेश्वर साहू इन सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर सफल रहा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मा वीनित किया गया जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।