*दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर* – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। बिलासपुर सहित राज्य के अन्य जिले भी इस कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान शामिल हुए। ब्लॉक और ग्राम पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी भी वीसी के जरिए जुड़े। जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए इस दौरान किये जाने वाले गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस अभियान के तहत ग्रामों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन, स्वच्छता कैंप लगाने कहा गया। इन सभी गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी / कर्मचारियों, एन.जी.ओ. एवं सभी लोगों से सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की गई।