*दैनिक मूक पत्रिका सरगुजा* – छत्तीसगढ़ शासन (गृह पुलिस विभाग) मुख्यालय रायपुर के आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा कार्यालय में बुधवार को पाईपिन सेरेमनी का आयोजन कर सरगुजा जिले के उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमित पटेल को अशोक स्तम्भ लगाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत करते हुये शुभकामनायें दी गई एवं नवीन पदस्थापना विशेष आसूचना शाखा कैंप बस्तर हेतु कार्यमुक्त किया गया। आईजी सरगुजा रेंज एवं एसपी सरगुजा ने विभाग द्वारा प्रदान की गई नई दायित्यो का निर्वहन विभागीय कार्यों मे गतिशीलता एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने हेतु शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा यागेश पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो , रक्षित निरीक्षक/यातायात प्रभारी सरगुजा तृप्ति सिंह राजपूत सहित कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।