छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*आत्म सम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा बेमेतरा पहुंची, सिग्नल चौक पर भव्य स्वागत*

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के तत्वधन में एससी एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण एवीएन क्रीमीलेयर के विरोध के साथ अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बचाव एवीएन आत्म सम्मान व स्वाभिमान जागव की यात्रा की शुरुआत 24 सितंबर 2024 को सुबह लगभग 10.00 बजे से सोनाखान की गिरौदपुरी को नमन करके आरंभ किया गया जो सोमवार 7 अक्टूबर को बेमेतरा सिगनल चौक के पास में यात्रा पहुंचा और जनसभा को संबोधित करते हुऎ देश भर में फैले अराजकता अन्याय अत्यचार और जुल्म शोषण के विरुद्ध एक आवाज बुलंद करते हुऎ बहुजन समाज पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में राम जी गौतम राज्यसभा सांसद केंद्रिया कौड़ी और नेटवर्क व प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अहिरवार , कार्यक्रम के अध्यक्षता श्याम टंडन प्रदेश अध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़ रहेें। कार्यक्रम के दौरान मान्यवर कांशीराम साहब की नेक कमई आपने सोती कॉम जगाई, निकलो बहार घर मकानों से जंग लड़ो बेइमानओं से नई उम्मीद का साथ ही बीएसपी का हाँथी, बीएसपी की क्या पहचान नीला झंडा हाथी निशान की जायकारे और नारे की गुंज लगातर गूंजती रही।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!