दैनिक मूक पत्रिका – बिलासपुर। कोनी में 200 करोड़ की लागत से बनी राज्य के पहले सिम्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का संचालन एक नवंबर से शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। निर्णय के तहत पहले चरण में अस्पताल का संचालन ओपीडी से शुरू किया जाएगा। इसमें बाहरी मरीज की जांच व उपचार।
इसके बाद सिलसिलेवार अस्पताल की हर सुविधाओं को संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यहां गंभीर रोगों का इलाज हो सकेगा। इसमें मरीज के भर्ती होने के साथ ही ओटी और कैथलैब संचालन के साथ ही सभी डिपार्टमेंट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।