*एएसपी श्रीमती ज्योति सिंह ने साइबर फ्राड से बचने के लिए छात्र – छात्राओं को किया जागरूक*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिला पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत 05 अक्टूबर से दिनांक 19 अक्टूबर तक साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिसके तहत 05 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में बेमेतरा जिले के प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की उपस्थिति में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया हैं। साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु साइबर जन जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कुल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन/विभाग/आवासीय कॉलोनी को चिन्हांकित किया गया है जहां जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं साइबर सेल बेमेतरा से प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह एवं अन्य स्टाफ के द्वारा बुधवार को साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम के पंचम दिवस शासकीय पी.जी. कॉलेज बेमेतरा में साइबर जन जागरूकता का आयोजन कर प्रोजेक्टर पीपीटी के माध्यम एवं साइबर जन जागरूकता रथ के बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट के माध्यम से साइबर फ्राड से बचने के लिए किया गया जागरूक। कार्यक्रम में एएसपी श्रीमती ज्योति सिंह ने साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर, पिन नंबर, ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। अनजान फोन द्वारा कोई घटना की जानकारी देकर पैसे की मांग करने पर तत्काल उस व्यक्ति/रिश्तेदारो से संपर्क कर वास्तविकता की जानकारी लें। किसी भी अनजान फोन काल पर विश्वास न करें। किसी भी अंजान व्यक्ति के वाट्सएप्प कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है, किसी भी प्रकार के ऑनलाईन लिंक पर क्लीक नहीं करना है। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। कम समय में अत्यधिक रिर्टन देने का वादा करने वाले कंपनी में निवेश ना करें। साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाईन नंबर 1930 में कॉल करें या Nationl Cyber Crime Reporting Portal पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करें। कार्यक्रम में साइबर सेल बेमेतरा से प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह ने प्रोजेक्टर पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराधों की रोकथाम की विस्तृत जानकारी देकर, कहा कि फर्जी ब्रोकर्स के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कराने वालों से बचें। कस्टमर केयर हेल्पलाईन नंबर कम्पनी के अधिकृत वेबसाईट से प्राप्त करें। बैंक/एटीएम/क्रेडिट/अधार कार्ड संबंधित अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्तियों से साझा ना करें। किसी भी प्रकार का ओटीपी शेयर ना करें। अपने फेसबुक/इन्स्टाग्राम का आईडी पासवर्ड किसी से शेयर ना करें साथ ही प्रोफाईल को लॉक रखे। अपने नेट बैंकिंग, फेसबुक, जी-मेल का पासवर्ड मजबूत रखे। फेसबुक, वाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब एवं गुगल सर्च इंजन के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार की सायबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साइबर जन जागरूकता के संबंध में बेनर/पोस्टर एवं पांपलेट के माध्यम से जगरूक किया गया।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्राचार्य श्रीमती डॉक्टर वीणा त्रिपाठी, सहायक प्राध्यापक भोलाराम साह, श्वेता साहू, सृष्टि तिवारी, शोभित साहू नरेश पटेल, जितेंद्र बारले, देवेंद्र द्विवेदी, घनश्याम नागे, पंकज साहू एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहें।