राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने छोड़ी कांग्रेस,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने दिलाई भाजपा की सदस्यता*
*युवाओं ने मंत्री दयाल दास बघेल के कार्यशैली से प्रभावित हो छोड़ी कांग्रेस:निर्वाणी*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – ग्राम पंचायत नवलपुर, ढारा के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से कॉंग्रेस छोड़कर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी और डॉ सौरभ निर्वाणी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की डिजिटल सदस्य्ता ग्रहण करते हुए जिले के मंत्री दयाल दास बघेल के कार्य शैली से प्रभावित होने की बात कही, सुजीत यादव और उनके साथियों को डिजिटल सदस्यता के उपरांत जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने भगवा गमछा ओढ़ाकर भाजपा के रीति नीति के अनुरूप संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियो के लिए कल्याण कारी नीतियों को पहुचाने की शपथ भी दिलाई,इस दौरान अखिल भारतीय छत्तीसगढी महासभा के सयोंजक डॉ सौरभ निर्वाणी के साथ ,कृषि समिति के सभपति लाला भारती, भाजपा नेता बल्लू साहू ,कैलाश टंडन,केशव आडिल भी उपस्थित रहे,कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में मनीष वर्मा,तोरण वर्मा,सुजीत यादव,रोशन वर्मा,विकास ध्रुव,संतोष ध्रुव,अरुण ध्रुव,उमेश साहू,कमल साहू,इंदल चतुर्वेदी,नयन बंजारे प्रमुख है,सुजीत यादव ने कहा कि किसानों को पी एम सम्मान निधि मिल रही है,हमारी माताओ को महतारी वंदन के तहत प्रतिमाह हजार रुपये सीधे खाते में आ रहे हैं,ग्रामीण अंचल में भाजपा के नीतियों का व्यापक समर्थन अउ खुशियां है, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने दावा किया है कि बड़ी संख्या में जिले भर से राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य भाजपा की सदस्य्ता लेने के लिये उनसे संपर्क में हैं।