छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*• साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम के तृतीय दिवस शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ एवं बस स्टैण्ड नवागढ में साइबर जन जागरूकता का आयोजन कर साइबर फ्राड से बचने के लिए किया गया जागरूक*

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़* – जिला पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 05 से 19 अक्टूबर तक साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिसके तहत 05 अक्टुबर को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में बेमेतरा जिले के प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की उपस्थिति में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया हैं। साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु साइबर जन जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कुल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन/विभाग/आवासीय कॉलोनी को चिन्हांकित किया गया है जहां जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। इसी क्रम में बीते सोमवार को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना नवागढ प्रभारी उप निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल साहू, साइबर सेल बेमेतरा से प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह एवं अन्य स्टाफ के द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम के तृतीय दिवस शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ एवं बस स्टैण्ड नवागढ में साइबर जन जागरूकता का आयोजन कर साइबर जन जागरूकता रथ के बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट के माध्यम से साइबर फ्राड से बचने के लिए किया गया जागरूक। कार्यक्रम में थाना नवागढ प्रभारी उप निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल साहू, साइबर सेल बेमेतरा से प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि अपने फेसबुक/इन्स्टाग्राम का आईडी पासवर्ड किसी से शेयर ना करें साथ ही प्रोफाईल को लॉक रखे। अपने नेट बैंकिंग, फेसबुक, जी-मेल का पासवर्ड मजबूत रखे। बैंक/एटीएम/क्रेडिट/अधार कार्ड संबंधित अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्तियों से साझा ना करें। किसी भी प्रकार का ओटीपी शेयर ना करें। अनजान फोन द्वारा कोई घटना की जानकारी देकर पैसे की मांग करने पर तत्काल उस व्यक्ति/रिश्तेदारो से संपर्क कर वास्तविकता की जानकारी लें। किसी भी अनजान फोन काल पर विश्वास न करें। किसी भी अंजान व्यक्ति के वाट्सएप्प कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है, किसी भी प्रकार के ऑनलाईन लिंक पर क्लीक नहीं करना है। साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाईन नंबर 1930 में कॉल करें या Nationl Cyber Crime Reporting Portal पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करें। फेसबुक, वाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब एवं गुगल सर्च इंजन के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार की सायबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साइबर जन जागरूकता के संबंध में बेनर/पोस्टर एवं पांपलेट के माध्यम से जगरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ की सहायक प्राध्यापक श्रीमती सुनील एक्का, दुर्गा सोनी, निर्मल कुमार, अतिथि सहायक प्राध्यापक अमृता पांडे, सुनील घृतलहरे, राहुल देवांगन, करण सोनी, पुणे देवांगन त्रिवेणी, थाना नवागढ प्रभारी उप निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल साहू, साइबर सेल बेमेतरा से प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह, यातायात शाखा से आरक्षक भूपेंद्र सिंह राजपूत एवं शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों सहित लगभग 500 की संख्या में उपस्थित रहें।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!