*दैनिक मूक पत्रिका बलौदाबाजार भाटापारा* – अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कुकुरदी सेम्हराडीह से गेयर कपलिंग एल्कॉन ईडी लोहे का कन्वेयर बेल्ट चोरी करने के आरोपी को सुहेला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस 05 अक्टूबर को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कुकुरदी-सेम्हराडीह के सिक्युरिटी अधिकारी अंगद द्विवेदी ने थाना सुहेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01 अक्टूबर के शाम करीबन पांच बजे कंपनी में काम करने वाले आरोपी शोभित चतुर्वेदी , सीमेंट प्लांट के मेयर कपलिंग एल्कॉन ईडी. कन्वेयर बेल्ट कीमती 17,200 रूपये को चोरी कर ले गया है , जो सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दे रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुहेला में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर थाना सुहेला से निरीक्षक लखेश केंवट , आरक्षक दिनेश चन्द्रवंशी , प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर एवं बालेश्वर भगत की पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी को उसके ग्राम कुकुरदी से पकड़कर विस्तृत पूछताछ किया गया। जिस पर आरोपी द्वारा घटना 01 अक्टूबर को संयंत्र से कन्वेयर बेल्ट में लगे वाले लोहे गेयर कपलिंग एल्कान को चोरी करना एवं उसे सीमेंट प्लांट से थोड़ी दूर खेत के झुरगूट में छिपाकर रखना बताया गया। आरोपी से कन्वेयर बेल्ट में लगे वाले लोहे गेयर कपलिंग एल्कान बरामद किया गया है। प्रकरण में सुहेला पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
*गिरफ्तार आरोपी* –
शोभित राम चतुर्वेदी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम – कुकुरदी , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)