दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे पिता राजेंद्र प्रसाद चौबे का बीते शुक्रवार को निधन हो गया। वे 49 वर्ष के थे, उनके निधन से प्रदेश के पत्रकारों को अपूर्णीय क्षति है। वे अपने पीछे पत्नि शिवांगी (तनु) चौबे , पुत्र आस चौबे और आरिश चौबे छोड़ गए । उनका अंतिम यात्रा निवास स्थान महावीर नगर से सुबह 11 बजे न्यू राजेंद्र नगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।