AK-47 और SLR राइफल की लूट, जगरगुंडा हमले पर नक्सल पर्चा
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका – सुकमा। जिले में नक्सलियों ने 2 दिन पहले जवानों पर हमला किया था। उनसे AK-47 और SLR राइफल लूट ली थी। अब माओवादियों ने हथियार समेत गोलियों की तस्वीर जारी की है। नक्सली लीडर समता ने तस्वीर के साथ एक पर्चा भी जारी किया है। जिसमें कहा कि, जवानों पर उनकी PLGA ने हमला किया था। मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने इस हमला और लूट की जिम्मेदारी ली है। नक्सली लीडर समता का कहना है कि जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में उनके PLGA के लड़ाकों ने हमला किया था। जिसके बाद उनके पास से हथियार लूट लाए थे। समता के पर्चा में लिखा है कि, कैंपों का जब लोग विरोध करते हैं, तो पुलिस फोर्स उन पर अंधाधुंध फायरिंग करती है। उन्हें फर्जी केस में कई सालों तक जेल में बंद कर दिया जाता है। फर्जी एनकाउंटर में माओवादी कहकर निर्दोषों को मार दिया जाता है। समता का कहना है कि बस्तर में फोर्स कॉरपोरेट घरानों को सिक्योरिटी देने का काम कर रही है। जिसका यहां की जनता विरोध कर रही है। AK-47 और SLR राइफल की लूट, जगरगुंडा हमले पर नक्सल पर्चा