लक्ष्मण प्रसाद बैध शासकीय कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “निजीकरण एवं उदारीकरण की नीतियों का आम जनता पर प्रभाव और इससे उत्पन्न असमानताएं” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एम. डी. पटेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. पटेल ने अपने वक्तव्य में निजीकरण और उदारीकरण की नीतियों के आर्थिक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए, इनके कारण समाज में बढ़ती असमानताओं पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने नीतियों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार ये नीतियाँ विभिन्न वर्गों पर अलग-अलग प्रभाव डाल रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विनीता गौतम के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन की संयोजिका अर्थशास्त्र विभाग की अतिथि व्याख्याता श्रीमती डॉ. रजिंदर होरा थीं। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. विनीता गौतम ने सभी अतिथियों और उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए व्याख्यान के महत्व पर विचार साझा किए। कार्यक्रम का सफल संचालन दीनानाथ सारथी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे