बीईओ ने दबाव बनाकर किया लाखों रुपये का बंदरबाट- रमेश पामभोई
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में लाखों के भ्रष्टाचार का आरोप
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – भोपालपटनम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में बीईओ प्रवीण लाल कुडेम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने विज्ञप्ति में कहा है कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना कि राशि को खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कुडेम नें हेड मास्टरो पर दबाव बनाकर लाखो रुपए के भ्रष्टाचार किया है। ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश पामभोई नें कहा हैं कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बीईओ प्रवीण लाल कुडेम नें स्कूलों में बैगर काम किए प्रधान अध्यापको पर दबाव डाला और फिर राशि आहरण करवाकर आहरित राशि को वापस अपने पास रखवा लिया हैं यह सीधे स्कूल जतन योजना के नाम पर भ्रष्टाचार है जिसकी जांच होनी ही चाहिए। रमेश पामभोई ने बीईओ प्रवीण लाल कुडेम पर एसएमसी अध्यक्षों पर दबाव डालने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान स्कूल भवनों की मरम्मत सहित अन्य कार्यों के लिए स्कूल जतन योजना शुरू की गई थी और भोपालपटनम ब्लॉक के हर स्कूल को 5-5 लाख रुपये की राशि जारी किए गए थे। वर्तमान की भाजपा सरकार में बिना कार्य किए ही बीईओ इस योजना पर करोड़ रुपये खर्च कर दिये हैं लेकिन किसी भी स्कूल में कार्य नहीं हुआ है और योजना के पूरी राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है, और यह भ्रष्टाचार भाजपा सरकार के संरक्षण और देखरेख में हो रहा है। रमेश पामभोई ने यह भी कहा कि बीईओ प्रवीण लाल कुडेम नें वरदली संकुल केंद्र के स्कूल भवनों का रंग-रोगन और मरम्मत करने के नाम पर हेड मास्टर पर दबाव बनाया फिर उससे रुपये हासिल कर लिया। हेड मास्टर पर बीईओ प्रवीण लाल कुडेम का इस तरह से दबाव बना डालकर रुपये लेना भ्रष्टाचार है। रमेश पामभोई ने अपने विज्ञप्ति में प्रा०शा० सण्ड्रापल्ली, प्रा०शा० रेड्डीपल्ली, प्रा०शा० मामडीगुड़ा, प्रा०शा० उस्कालेड़, मा०शा० उस्कालेड़, नयापारा पामगल, मा0शा0 मिनकापल्ली, प्रा०शा० केशाईगुड़ा, प्रा0शा0 दम्पया, प्रा०शा० बोरगुड़ा (रूद्रारम), प्रा०शा० पेन्दलालम, प्रा०शा० मीनूर, प्रा0शा0 मेटालाचेरू, प्रा०शा० अर्जुनल्ली, प्रा०शा० सोमनपल्ली, पूर्व मा0शा0 गुनालपेटा, मा०शा० सण्ड्रापल्ली, नयापारा मद्देड़, मा०शा० नरोनापल्ली, प्रा0शा0 तारुड, प्रा०शा० गेर्रागुड़ा, प्रा०शा० टिंगोलगुड़ा, बा०आ० एड़ापल्ली, प्रा०शा० वाड़ला, प्रा०शा० वंगापल्ली, नयापारा वंगापल्ली और मा०शा० वंगापल्ली में भी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत कार्य करने के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया गया है इसलिए भाजपा सरकार और प्रशासन से मांग है कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में बीईओ प्रवीण लाल कुडेम द्वारा कराए गए कार्यों और हेडमास्टरों से रुपये लेने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाये अन्यथा इस पूरे मामले को लेकर आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।