छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
बेमेतरा जनसंपर्क अधिकारी शशिरत्न पाराशर का उप संचालक पद पर पदोन्नत
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला जनसंपर्क विभाग बेमेतरा में पदस्थ सहायक संचालक शशि रत्न पाराशर की उप संचालक के पद से पदोन्नति हुई । फिलहाल वर्तमान में उनकी पदस्थापना बेमेतरा में ही की गयी है । इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग मंत्रालय से जारी कर दिए गए है । उन्होंने उप संचालक का पदभार ग्रहण कर लिया है । बता दे कि शशि रत्न पाराशर डेढ़ साल पहले सहायक संचालक महासमुंद से बेमेतरा आए थे । उपसंचालक के पद में पदोन्नति मिलने पर जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा सहित जिला अधिकारियों और पत्रकार साथियों ने बधाई और शुभकामना दी ।