दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर. कड़ाके की ठंड से आज थोड़ी राहत मिली है. राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए थे. 8 बजे के बाद धूप निकली. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश के बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में आज से 22 दिसंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में नमी का आगमन हो रहा है. इसके चलते प्रदेश के बस्तर और मध्य जिलों में तापमान में वृद्धी हुई है. रायपुर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है. वहीं प्रदेश के उत्तरी भाग यानी सरगुजा संभाग में अब भी शीतलहर जारी है
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
Check Also
Close