दाढ़ी में संकुल स्तरीय बाल आनंद मेला व विज्ञान, गणित मॉडल का हुआ प्रदर्शन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/दाढ़ी* – शासकीय प्राथमिक शाला दाढ़ी में संकुल स्तरीय कार्यक्रम बाल आनंद मेला व विज्ञान गणित मॉडल प्रदर्शन तथा व्यंजन प्रदर्शन आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विभाग, मिडिल स्कूल, हायर सेकेंडरी, आत्मानंद स्कूल एंव इंडियन पब्लिक स्कूल पचभैया के बच्चों द्वारा प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लिया गया।जिसमें बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के गणित और विज्ञान विषय पर मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया गया। व्यंजन पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भी स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश जैन विधायक प्रतिनिधि तथा विशिष्ट अतिथि अरुण खरे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा एंव विकास खण्ड स्रोत समन्वयक राजेंद्र कुमार साहू,अवधेश दुबे , विनय श्रीवास, रोहित साहू थाना प्रभारी रहे। साथ ही साथ दाढ़ी संकुल प्राचार्य डी डी चतुर्वेदी,बालक संकुल से संकुल प्रभारी डी के ग्वालवंसी संकुल समन्वयक परमेश्वर सिंह बालक दाढ़ी ,संकुल समन्वयक सतवंशी सर कन्या स्कूल दाढ़ी,सोनलाल चंद्राकर, मालिक राम तथा विभिन्न स्कूल से आए सभी शिक्षक, शिक्षकाएं एंव पालक गण शामिल रहे ।कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चो को मॉडल प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को 500 व शील्ड दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को 300 व शील्ड सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चो को प्रथम स्थान 500 व शील्ड दूसरा स्थान 300 व शील्ड सभी प्रतिभागी बच्चो सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय दाढ़ी के प्रधान पाठक चंद्रभान सिंह ध्रुव के द्वारा स्वयं के व्यय से किया गया । ध्रुव ने सभी बच्चो को आशीर्वाद व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यकम का आभार प्रकट साहू सर के द्वारा किया गया।