गुरु घासीदास जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम फरी, बाबामोहतरा सहित अन्य ग्रामों में बाबा गुरु घासीदास के जयंती अवसर पर मनाया जा रहे कार्यक्रमों में शामिल हुए इस दौरान ग्राम फरी में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किए गए सांस्कृतिक मंच जिसकी लागत ढाई लाख रुपये रही का भी लोकार्पण कर ग्राम वासियों को समर्पित किया जिसके लिए ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ कार्यक्रम में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास सामाजिक समरसता के प्रतीक थे उनके बोले हुए सभी वाक्य आज मानव जीवन में पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य कर रहे हैं बाबा गुरु घासीदास ने मानव समाज को जीवन जीने की रीत समझायी जय सतनाम केवल एक वाक्य नहीं है यह जीवन जीने का माध्यम है जिसका अर्थ सत्य और समानता के साथ जीवन बाबा गुरु घासीदास ने समाज में जातिगत भेद भावना छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों को समाज से हटाते हुए मानव मानव या मनके मनखे एक समान की बात कही और सतनाम पंथ की स्थापना की आज विश्व के समस्त सतनाम पंथ को मानने वाले बाबा गुरु घासीदास के अनुयाई जन को बाबा गुरु घासीदास के जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाइयां तथा बाबा गुरु घासीदास के श्री चरणों में उन्हें शत-शत प्रणाम है इस अवसर पर बेरला जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष नवाज खान जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड पूर्व पार्षद रीता पांडे नवागांव सरपंच निलेश वैष्णव पूर्व कुसमी सरपंच हरीश साहू ईश्वर सिंह राजेश चंदेल राजू साहू सुमित राजपूत डॉक्टर यशराज साहू पर सिंह कमल साहू राजकुमार सेन गोविंद राजपूत गुड्डू सेन जगरू सिंहसंतोष मार्कंडेय श्याम सुंदर भागवत बारले रामदास मारकंडे गणेश बंजारे अमर दास मारकंडे की ओर भूषण बारले नरोत्तम बारले चंद्रिका प्रसाद देवदास चरण दास सोनू बंजारे धनीराम साहू नील गगन बंजारे कमल बंजारे साधेलाल सोनवानी लक्ष्मण देहरी भागेलाल डेहरी साधु लाल सोनवानी ओमप्रकाश डेहरी उत्तम डेहरी चरण कुर्रे लीलू पाटिल गन्नू पाटिल दिलीप बारले प्रेम डेहरी ओमप्रकाश डेहरी विक्रम छाबड़ा विक्रम जनार्दन सहित पंथी पार्टी व ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।