जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित “जिला यूनिट” द्वारा किया गया जेल का निरीक्षण
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के द्वारा 10 दिसम्बर से 10 मार्च 2025, तक “पुराने एवं असाध्य रोग से पीड़ित बंदियो” हेतु विशेष अभियान चलाये जा रहे है। नालसा के द्वारा प्राप्त एसओपी के तहत बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा द्वारा गठित “जिला यूनिट” द्वारा जिला जेल का निरीक्षण कर प्रत्येक अंडरट्रायल कॉनविक्ट डिटेन्यू एंड ऑथर निरूद्ध बंदी से उनके उम्र एवं स्वस्थ्य संबंधी जानकारी लिया गया। निरीक्षण के दौरान 70 वर्ष या उसके अधिक उम्र, असाध्य बीमारी से ग्रस्त बंदी का डाटा तैयार करने और स्वास्थ्य की जॉच हेतु जिला जेल चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा निधि शर्मा, जिला जेल अधीक्षक दिनेश ध्रुव, एलएडीसीएस डिप्टी चीफ, मोतीलाल वर्मा, असिस्टेंट अमन दुबे, सुश्री गीता दास, अधिकार मित्र (पी०एल०व्ही०) की उपस्थिति रही।