प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा हिट एण्ड रन मोटर एक्सीडेंट एवं आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध मे बैठक आयोजित
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- उच्चतम न्यायालय बिलासपुर द्वारा रिट पीटिशन (सिविल) राजासीकरण विरूद्ध यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित निर्णय अनुसार द कम्पनसेशन टू विक्टम ऑफ हिट एण्ड रन मोटर एक्सीडेंट के संबंध में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अध्यक्षता में कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं श्रीमती निधि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थति में बैठक आयोजित की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि पीड़ित पक्षकार की ओर से क्लेम कम्पनसेशन में क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन पेश करने की प्रकिया का पालन सुनिश्चित करने एवं क्लेम इंक्वायरी ऑफिसर को समय सीमा में प्रस्तुत आवेदन को क्षतिपूर्ति हेतु निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली, द्वारा रिट पेटिशन (सिविल) री-इंह्यूमन कंडीशन इन 1382 परिसंस के जिला जेल की वर्तमान क्षमता, भविष्य के मांगो के आधार पर जिला में नई जेल सहित अन्य जरूरतों के संबंध में जानकारी लिया गया। वर्ष 2024 के अंतिम नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर के सफल क्रियान्वयन के संबंध में प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ चर्चा किया गया।