छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दुर्गभिलाईराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

च्वॉइस सेंटर के संचालक से ठगी, फ्रॉड गिरफ्तार

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो लोगों को 200 और 500 ज्यादा देने का लालच देकर उनके रुपए अकाउंट में डलवा लेता था और फिर वापस नहीं करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला दुर्ग पुलगांव थाना क्षेत्र के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है। बेलौदी गांव निवासी अमित कुमार पारकर (30 वर्ष) ने यहां ठगी का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि बेलौदी गांव में वह एक च्वॉइस सेंटर चलाता है।

26 जनवरी को सेंटर में कुछ लोग अपने खाते से पैसा निकलवाने के लिए पहुंचे हुए थे। उसी दौरान हुपेश साहू नाम का ठग उसके पहुंच गया। उसने उससे कहा कि उसे अकाउंट में पैसे की आवश्यकता है। मेरे पास नकद रकम है। अगर वो उसके अकाउंट में 30 हजार रुपए डालेंगे तो वो उसके बदले 30500 रुपए यानी 500 ज्यादा देगा। अधिक रकम मिलने की बात सुनकर संचालक ने उसके अकाउंट में 30 हजार रुपए डाल दिए। रुपए अकाउंट में जाने के बाद आरोपी ने कोई नकद रकम नहीं दिया और ऐसा करके उनके साथ ठगी की। आरोपी ने बेलौदी के साथ साथ चिखली गांव में भी इसी तरह से ठगी की है। यहां मोबाइल दुकान के संचालक राकेश कुमार ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि बीते 20 जनवरी को उसकी दुकान में एक युवक आया था। उसने उससे 200 रुपए अधिक रकम देने का उसे लालच दिया और कहा कि वो उसके अकाउंट में 25000 रुपए डाल दे। जब उसके अकाउंट में पैसे डल गए तो उसने उसे केवल 5000 हजार रुपए ही वापस किया। शेष रकम बाद में देने की बात कही। शिकायत के बाद पुलिस ने हुपेश साहू (27 साल) निवासी जिला धमतरी को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेजा।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!