छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
लीनेस क्लब प्रेरणा बेमेतरा द्वारा स्कूली बच्चों को किया सम्मानित
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी में समय समय पर शासन के मंशानुसार आयोजित गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को लीनेस क्लब प्रेरणा बेमेतरा द्वारा मैडल सम्मानित किया गया। इस आयोजन में रंगोली,मेहंदी, भाषण, मूर्तिकला, चित्रकला एंव अनुशासन के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान क्लब की ओर से शारदा तिवारी,उमा तिवारी,निम्मी पटेल एंव विद्यालय की ओर से संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा सहित सरस्वती साहू,आगेश्वरी साहू,राजेश्वरी ठाकुर,देवेंद्र साहू,नुतेश्वर चंद्राकर एंव प्रशांत बघेल उपस्थित रहे।