छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़रायगढ़लोकल न्यूज़

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झलकी बॉलीवुड की जगमगाहट

mookpatrika.live

दैनिक मूक पत्रिका – रायगढ़। वो कहते हैं न की, प्रतिभा किसी गांव, खेड़े, क्षेत्र, संप्रदाय, समूह, जाति–धर्म या अमीरी–गरीबी की मोहताज नहीं होती। वो तो बस, अपने आप में कलात्मक अभ्यास की उभरती छबि होती है। कुछ ऐसा ही दृश्य नज़र आया जोबी कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में। जहां छात्राओं के संग रमे छात्रों ने भी ने एक ही मंच पर ऐसे–ऐसे मंचन दिखलाए, कि उपस्थित दर्शकों के साथ अगर सोशल मीडिया की यूट्यूब या इंस्टाग्राम जैसी दृष्टि पड़ जाए तो हरेक रील पर फॉलोअर्स की भीड़ भी उमड़ आए। दरअसल, सुदूर ग्रामीण और आदिवासी अंचल में परिकल्पना से परे सहायक प्राध्यापक एवम सांस्कृतिक प्रभारी अधिकारी वासुदेव प्रसाद पटेल के निर्देशन से निपुण, शहीद वीर नारायण शासकीय महाविद्यालय जोबी–बर्रा में सोमवार को हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुबह से लेकर शाम तक धूम मची रही। मंच पर रमी देवी रूपी छात्राओं के हरियाणवी सॉन्ग और नृत्य प्रदर्शनी सहित अनुराग देवताओं यानी छात्रों के बॉलीवुड और हॉलीवुड मेगा चैलेंज ने मानो तहलका मचा दिया।

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तौर पर प्राचार्य रविंद्र कुमार थवाईत की अगुगाई में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जोबी ग्राम से सटे हुए पास ही के गांव छोटे पंदरमुड़ा में जन्मे और वर्तमान में शासकीय नवीन महाविद्यालय के गणित के विख्यात विद्वान सहायक प्राध्यापक गोविंद राठिया एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्राम जोबी के थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण राठौर सहित क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि रविशंकर राठिया और समीपस्थ गांव से विशेष रूप से आयोजन का हिस्सा बनने गोरपार के बीडीसी भैय्या लाल राठिया व स्थानीय पत्रकार अभिषेक अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप वंदना से हुई। उल्लेखनीय है कि इस दौरान सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की विभिन्न प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया। अतिथियों ने भी प्राचार्य थवाईत और सहायक प्राध्यापक व मेंटोर पटेल एवम मंचासीन सदस्यों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतिकर्ता कु. पूर्णिमा राठिया, कु. नेहा राठिया और कु. हेमलता की हरियाणवी सॉन्ग के लिए विशेष रूप से सराहना की।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!