भाजपा नेता श्रीनिवास रेड्डी ने केंद्रीय बजट को सराहा, बोले-विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनिवास रेड्डी ने केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए कहा की बजट आम लोगों को संबल और अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट है। इसमें गरीब मजदूर किसानों,महिला,युवा,वरिष्ठ नागरिकों सहित आम लोगो का काफी फायदा मिलेगा।आगे बताया कि इस बजट में 10 प्रमुख क्षेत्रों पर जोर देने का जिक्र किया, जिनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए विशेष योजनाओं का प्रस्ताव किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं और एस/एसटी (आदिवासी एवं अनुसूचित जाति) के साथ-साथ पिछड़े वर्गों से पहले बार उद्यमिता में कदम रखने वालों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन का ऐलान किया है।किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख कर दी गई है।इस बजट में ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई है। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई है।आगे भाजपा नेता रेड्डी ने बताया कि इसके अलावा कई लाभ और रियायते इस बजट में सरकार की ओर से जनता को दी गई सही मायने में ये अब तक का सबसे अच्छा बजट माना जा सकता है।