हाइप्रोफाइल हुई गंगालूर जिला पंचायत सदस्य सीट,कांग्रेस और सीपीआई के बाद जोगी कांग्रेस ने भी दिया समर्थन,
दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 गंगालूर से निर्दलीय प्रत्याशी सोमलू हेमला के समर्थन में जोगी कांग्रेस संभागीय उपाध्यक्ष विजय झाड़ी भी उतर गए है।उन्होंने गंगालूर जिला पंचायत क्षेत्र की जनता से अपील की एक ग़रीब का निर्माणाधीन मकान तोड़कर आदिवासियों को नीचा दिखाने का काम करने वालों को सबक सिखाये और सोमलू हेमला को न्याय दिलाने के लिए आगे आकर विजयी बनावें। बता दे की सोमलू हेमला के समर्थन में कांग्रेस ने पहले ही अधिकृत प्रत्याशी नही उतारने की घोषणा की है।विधायक विक्रम मंडावी नामांकन फ़ार्म लेने के लिए सोमलू के साथ जिला पंचायत भी पहुँचे थे। भाजपा ने गंगालूर जिला पंचायत सीट से पहले सरपंच रहे राजू कलमू को मैदान में उतारा था|लेकिन अब भाजपा जिलाध्यक्ष ने संशोधित सूची जारी कर गौतम राव पर भरोसा जताया है। बता दे कि कुछ दिनों पूर्व आदिवासी युवक सोमलू हेमला के निर्माणाधीन मकान को प्रशासन ने गिराया था जिसके बाद से ही ये मामला गर्म है।