समाजिक उद्धार उच्च शिक्षा ही एक मात्र विकल्प- आगर दास डेहरे
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – सतनामी समाज कल्याण एवं विकास समिति बेमेतरा के तत्वाधान में प्रातः स्मरणीय परम पूज्य महान संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी की जयंती के कार्यक्रम प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बीते 25 दिसंबर को रायपुर रोड स्थित सतनाम भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रकाश भारद्वाज जिनकी अध्यक्षता कर रहे थे । आगर दास डेहरे विशिष्ट अतिथि पिंकी मनहर व डी, एल, डहरिया तथा वाय,के, डिडोरे,राजालाल बंजारे, कोमल मानदेव, उपस्थित सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम प्रातः स्मरणीय परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के पहले तैल चित्र पर फूल मालार्पण करते हुए चंदन का टीका लगाया साथ में सतनाम भवन में बने हुए स्तंभ पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की आए सभी अतिथियों ने बाबा गुरु घासीदास जीके बताएं सत मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात कर अपने जीवन को सुखमय और सफल बनाने की बात कही सर्वप्रथम समाज के लोगों को अपने भावी पीढ़ी को उच्च से उच्च शिक्षा देने तथा स्वरोजगार मूलक कार्य करने हेतु विशेष सुझाव दिया इस अवसर पर खास कर समाज की हर एक वर्ग की सफलता और उन्नति तरक्की के लिए एक मत होकर के सामाजिक सौहार्द के साथ स्वरोजगार मूलक कार्य करते हुए अपने बच्चों को उच्च से उच्च शिक्षा देने की बात कही कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट बच्चों एवं समाज के वरिष्ठ जनो का भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज के महिला पुरूष बच्चे सहित पंथी पार्टी के लोगों ने बडी सख्या में गुरू ज्ञान की बखान किया ।
जिनके नाम से समाज का होता है सीना चौडा – रामकुमार भारती
सतनामी समाज के प्रतिभावान बच्चे जिनके नाम मंच पर लेते ही समाज का सिना गौरव से चौडा होता है जिन्हें सम्मानित किया गया है – जिनके नाम क्रमशः इस प्रकार है – कक्षा -10 वीं, माही बंजारे पिता भरत बंजारे 96.67%,हिमांशु बंजारे पिता चन्द्र प्रकाश बंजारे 94.50%,शैलेशकान्त दोहरे पिता प्रकाशदास दोहरे 91.67%,प्रियांशु जांगड़े पिता जितेन्द्र कुमार जांगड़े 90.50%,गौरव पिता राजकुमार 90.33%,लावण्या बारले पिता खेमसिंह बारले 90%,आर्या जांगड़े पिता सुखनंदन जांगड़े 88.50%,सुलोचना डाहिरे पिता बृजपाल सिंह डाहिरे 88.33%,आकांक्षा बारले पिता श्रवण बारले 88.17% तनिशा जांगड़े पिता गनेशराम जांगड़े 86.50%, समीर बंजारे पिता होलीराम बंजारे 86%,युगल मांडले पिता महेन्द्र मांडले 86%,रूचिका गायकवाड़ पिता बलदाऊ गायकवाड़ 85.33%,दीपिका राज चतुर्वेदी पिता देवादास चतुर्वेदी 85.33%,भूमिका बंजारे पिता दुर्गेश बंजारे 89.33%,कक्षा 12 वीं ओम आदित्य बंजारे पिता डूपेन्द्र बंजारे (बायो)93.60%, ईशा कुर्रे पिता यशवंत सिंह कुर्रे (कामर्स)88.20% इन सभी प्रतिभावान छात्र छात्रों को समाज ने सम्मानित किया।