दैनिक मूक पत्रिका – कांकेर। एसपी आई के ऐलिसेला के निर्देषन में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेष्वर चन्द्रवंषी के नेतृत्व वर्तमान समय में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मददे नजर लोगों को हो रही जान माल की नुकसान से बचने के लिये यातायात जागरूकता पखवाडा में थाना चारामा पुलिस द्वारा नगर चारामा में लोगों एवं वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने अपील किया गया । थाना चारामा पुलिस ने नगर चारामा में यातायात जागरूकता अभियान के तहत शासकीय बालिका उच्च0 माध्यमिक शाला चारामा में सभा का आयोजन कर विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थीयों एवं शिक्षको को यातायात नियमों की जानकारी दिया गया साथ ही वर्तमान समय में हुए नये कानूनी प्रावधानों के परिवर्तन के बारे में जानकारी दिया गया । चारामा पुलिस द्वारा चारामा में स्कुली छात्राओं के साथ रैली निकाल कर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को एवं दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलाते के समय आवष्यक रूप से हेलमेट एवं सीटबेल्ट पहन कर वाहन चलाने एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी नही बैठने समझाईष दिया गया , वाहन चालन के समय मोबाईल फोन का उपयोग नही करने सलाह देते हुए वाहन तेज गति से न चलाने अपील किया गया । साथ ही यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन का बीमा आवष्यक रूप से कराकर उसके फायदा एवं बीमा नही होने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया । लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए वाहन स्वामीयों को समझाईष दिया गया कि बिना ड्रायविंग लायसेंसी वाहन चालको को वाहन चलाने न दे एवं परिजनों से अपील किया गया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने समझाईश दिया गया।
MOOK PATRIKA
राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है
Related Articles
BIG BREAKING: मनोज पंत बने पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव
August 31, 2024
Check Also
Close
-
भयादोहन कर लाखों रुपये की वसूली करने के मामले में दो आरोपी जेल दाखिल*September 10, 2024