एआईओसीडीए के मार्गनिर्देशन में 24 जनवरी को दवा विक्रेता संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल बेमेतरा में
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – हमारा संगठन देश भर में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करके राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके चलते ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आदेशानुसार 24 जनवरी 2025 को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस. शिंदे के 75 वें जन्मदिन एवं एआईओसीडीए के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान का आयोजन किया जाएगा । जिसके चलते बेमेतरा जिला के केमिस्ट जिला अस्पताल जाकर रक्तदान करेंगे एवं ब्लड को जरूरतमंदों के लिए ब्लड बैंक बेमेतरा में जमा करेंगे इस संबंध में सही मार्ग दर्शन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं ब्लड बैंक प्रभारी को जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा आवेदन सौंपा गया एवं जिला दवा विक्रेता संघ ने अपने सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान कर पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सहयोग करने की अपील की है ।