दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाडा:- कोतवाली पुलिस ने फेरीवालों और ठेला वालों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। फेरी वालों और ठेलों मे सामग्री विक्रय करने वालों को कोतवाली दंतेवाड़ा में बुलाकर उनके सभी दस्तावेज चेक किये, और जिन लोगों ने मुसाफिरी दर्ज नहीं कराई थी, उन्हें जमकर फटकार लगायी गयी। सभी को मुसाफिरी दर्ज कराने को कहा गया है… साथ ही परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भी इनसे ली गयी है । बता दें की पोंदुम में बच्चे के अपहरण के बाद पुलिस अब फेरी वालो की कुंडली खंगालने लगी है। कहते हैं कानून के लंबे हाथ होते हैं पर सात दिन बीत चुके हैं और कानून के हांथ अब तक खाली नज़र आ रही है। अब देखने वाली बात यह होगा कि दंतेवाड़ा पुलिस छह महीने के बच्चे के अपहरण मामले को कब तक सुलझाने में कामयाब होगी।