*दैनिक मूक पत्रिका बलौदाबाजार /भाटापारा* – आपराधिक प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुये भयादोहन कर लाखों रूपये की वसूली करने वाले एक महिला सहित दो आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार बलौदाबाजार शहर एवं आसपास के विभिन्न लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें महिला संबंधी अपराध में फंसाने एवं लोक-लाज का भय दिखाकर लाखों रुपये की मोटी रकम वसूली करने संबंधी मामले में मगंलवार को थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 598/2024 धारा 384 ,389 ,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त के संबंध में अपराध दर्ज होते ही थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण में संलिप्तता , प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आज ही आरोपी पुष्पमाला फेकर एवं लक्ष्मीकांत केशरवानी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
*गिरफ्तार आरोपीगण -*
पुष्पमाला उम्र 27 वर्षीया निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली और लक्ष्मीकांत उम्र 40 वर्ष निवासी पहंदा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली।